VIDEO : आधी रात घर में घुस आया 7 फीट लंबा ये बिन बुलाया 'मेहमान', देखकर उड़ गए घरवालों के होश - कोटा के घर में घुसा अजगर
कोटा में मानसून के सक्रिय होते ही कई इलाकों में जहरीले सांप और अजगर दिखाई देने शुरू हो गए हैं. जहां सीआईडी रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में 7 फीट लंबा अजगर घर के अंदर घुस गया. सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए. देखते ही देखते अजगर कार के पास चला गया. जिसके बाद स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया. बाद में सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया.