उदयपुर: 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा...बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु - Gupteshwar Mahadev Temple
उदयपुर में अमरनाथ नाम से मशहूर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बुधवार से श्री राम कथा पाठ की शुरुआत की गई है. जिससे पहले 501 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मेवाड़ की धरा के महंत ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री बृज बिहारी बन जी महाराज की मूर्ति स्थापना के मौके पर उदयपुर के अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध गुप्तेश्वर महादेव मंदिर ग्राम बिलिया पंचायत तीतरडी की तलहटी में अवदेशानंद जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर श्री राम कथा की शुरुआत की. बता दें कि नौ दिनों तक चिन्मयानंद बापू की ओर से यहां पर राम कथा का वाचन होगा. वहीं, राम कथा शुरू होने से पहले तीतरडी के लक्ष्मी नारायण मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई. यह कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ श्रीराम कथा स्थल पंहुची. जहां 501 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया हुआ था.