राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सीकर के खण्डेला इलाके में 4 मोर मृत अवस्था में मिले - khandela news in hindi

By

Published : Aug 7, 2019, 6:17 AM IST

सीकर जिले के खण्डेला कस्बे के निकटवर्ती ग्राम भोजपुर में 4 मोर मृत अवस्था मे और 2 घायल अवस्था मे मिले. वनरक्षक विनोद कुमार मीणा सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर 4 मृत और 2 घायल मोरों को राजकीय पशु चिकित्सालय ले गए. चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद मोरों की मौत का कारण फूड पॉइजन बताया गया वहीं घायल मोरों का ईलाज किया गया. चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद मोरों की मौत का कारण फूड पॉइजन बताया गया. बता दें कि पिछले माह में भी ग्राम खटुन्दरा में 9 मोरों की मौत हो गयी थी, चिकित्सकों ने मोरों की मौत का कारण कीटनाशक दवाओं से उपचारित बाजरे के बीज खाने से बताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details