Fire Broke Out in Jeep : माउंट आबू जा रहे थे परिवार के सभी लोग, चलती जीप में लगी आग...देखें Video - चलती जीप में लगी आग
सिरोही जिले के स्वरूपगंज में एक चलती जीप में अचानक से आग (fire broke out in moving vehicle) लग गई. घटना के बाद चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए तुरंत जीप को सड़क के किनारे खड़ा किया और जीप में सवार लोगों को नीचे उतारा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग से जीप पूरी तरह से खाक हो चुकी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST