बेजुबान बंदर का किया अंतिम संस्कार, मानवता की पेश की मिसाल - बंदर के शव पर फूल चढ़ाए
धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में शुकवार सुबह अज्ञात कारणों से एक बंदर की मौत हो गई. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सम्मान पूर्वक बंदर का परकोई के पास अंतिम संस्कार किया और मानवता की मिसाल पेश की. भले ही आज के समय में लोगों का प्रकृति और जानवरों से लगाव कम होता जा रहा है. आए दिन जानवरों के साथ बर्बरता की खबरें देखने और सुनने में आती हैं. वहीं, आज भी कस्बे में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आए दिन बेसहारा बेजुबान जानवरों की सेवा की जाती है. दरअसल, सरमथुरा कस्बे में शुकवार सुबह अज्ञात कारणों से एक बंदर की मौत हो गई. बंदर की मौत की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया. इस दौरान लोगों ने पहले बंदर के शव पर फूल चढ़ाए और इसके बाद रामनामी ओढ़ाकर जमीन में दफन किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST