Rajasthan in Parliament : रेवदर और पिंडवाड़ा के किसानों को भी मिले मुआवजा, केंद्रीय टीम को किया गुमराह : सांसद देवजी पटेल - Rajasthan Hindi News
राजस्थान के भाजपा सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा में (Devji Mansingram Patel in Lok Sabha) किसानों के मुआवजा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार किसानों के साथ में अन्याय कर रही है, इसका जीता-जागता उदाहरण उनके जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में देखने को मिला. उन्होंने कहा कि जब केंद्र की सर्वे टीम राजस्थान पहुंची तो सिरोही जिले के रेवदर और पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दिया गया. यहां केंद्रीय टीम को गुमराह किया गया और अकाल का सर्वे नहीं करवाया गया. इसलिए मैं केंद्र सरकार से निवेदन करता हूं कि रेवदर और पिंडवाड़ा के किसानों को भी मुआवजा देकर राहत पहुंचाई जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST