जयपुर में जलदाय विभाग की टंकी झरने की तरह बह रही है...देखें वायरल Video - जयपुर समाचार
जयपुर में जलदाय विभाग की लापरवाही से एक टंकी ओवरफ्लो हो गई और लाखों लीटर पाने का पानी व्यर्थ ही बह गया. यह घटना धुलंडी के दिन शहर के उत्तर सर्किल खंड दितीय की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने टंकी से बाहर बहे पानी का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल कर दिया. एक तरफ बीसलपुर बांध में कम पानी होने के बाद विभाग के सामने पानी की कमी बड़ी चुनौती बना हुआ है और आने वाले गर्मी के दिनों में यह संकट और बढ़ने वाला है. इसके बावजूद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है. जिस टंकी में विभाग की लापरवाही से ओवरफ्लो होकर लाखों लीटर पानी बहता रहा है.