राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

भूस्खलन से भरभरा कर गिरा खदान का मलबा, मशीनें हुईं जमींदोज...देखें वीडियो - debris fell

By

Published : Jul 28, 2021, 8:32 PM IST

भीलवाड़ा के बदनोर कस्बे के पास स्थित पत्थर की खदान में आज ऊपरी हिस्सा भूस्खलन से पेंदे में जा गिरा. लोगों का शोरशराबा सुनकर खदान में काम कर रहे मजदूर दूर हो गए जिससे कोई हताहत नहीं हुआ, खदान के बीच पेंदे रखी मशीनें जमींदोज हो गईं. इसका वीडियो भी वहां काम कर रहे मजदूरों ने बना लिया. जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के शीतला का चौड़ा रास्ता पर एक पत्थर की खदान में काम चल रहा है. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना पर बदनोर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details