Video: जब पाकिस्तान में चल रही थी सर्जिकल स्ट्राइक... तब बॉर्डर पर सुखोई से हो रही थी निगरानी - Fighter aircraft
भारतीय वायुसेना जब पाकिस्तान के भीतर घुसकर पुलवामा अटैक का बदला ले रही थी. तब पाकिस्तान के किसी भी हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जोधपुर में सुखोई-30 आसमान में नजरें गड़ाए हुए थे..दरअसल, भारतीय वायुसेना के मिराज फाइटर मंगलवार तड़के जब पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त करने गए तो भारत की पश्चिमी सीमा पर पेट्रोलिंग के लिए जोधपुर एयरबेस से सुखोई उड़े. उन्होंने किसी तरह के जवाबी हमले से निपटने के लिए कमान संभाली. वायु सेना की एयर स्ट्राइक को लेकर की गई तैयारी का यह भी एक हिस्सा था.