सपोटरा महादेव का अद्भुत चमत्कार, प्रतिमा दिनभर में तीन बार बदलती है रंग - करौली
राजस्थान के करौली जिले के अन्तर्गत सपोटरा उपखण्ड मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर अरावली पर्वत शृंखला के मध्य स्थित रामठरा का प्राचीन चमत्कारिक शिव मन्दिर जन-जन की आस्था का केन्द्र है. पूरे सावन माह में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. मान्यता है कि मंदिर के गर्भ गृह में विराजित भगवान शिव की प्रतिमा दिन में तीन बार अपना रंग परिवर्तन करती है.