रामदेवजी जयंती पर वाल्मीकि समाज की ओर से निकाली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे - Dungarpurt news,
डूंगरपुर में बाबा रामदेवजी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को वाल्मीकि समाज ओर बॉसड समाज की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई. भाद्रपक्ष की दूज को मनाये जाने वाले भादवी बीज को लेकर वाल्मीकि समाज मे उत्साह का माहौल रहा. गोकुलपुरा मंदिर से रथ यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें करीब 51 फ़ीट ऊंची धर्म पताका भी लहराई गई. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पंहुची.