सवाई माधोपुर में भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया का रोड शो....देखें Video - राजस्थान
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभ सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रोड शो किया. जौनापुरिया का रोड शो हवाई पट्टी से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुराने शहर पुलिस चौकी पहुंचा. इस दौरान कई जगह जौनापुरिया का स्वागत हुआ. रोड शो में बाइक पर भाजपा के झंडे और महिलाओं ने भाजपा की साड़ी पहनकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की भी अपील की.