राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जब हेलीकॉप्टर से गई दुल्हन की डोली, तो देखता रह गया पूरा गांव...Video - राजस्थान

By

Published : Mar 2, 2019, 12:45 PM IST

झुंझुनूं. डोली और लग्जरी गाड़ी में तो दुल्हन लाना आपने देखा होगा. लेकिन, क्या आपने हेलीकॉप्टर में दुल्हन लाते देखा है? झुंझुनूं के रहने वाले राकेश पुत्र मातूराम ने अपनी दुल्हनिया हेलीकॉप्टर में लेकर आए. जिसे देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्टा थी. इटली में रहने वाले मातूराम चावला से जब उनके पुत्र ने हेलिकॉप्टर से दुल्हनिया लाने की इच्छा रखी तो उन्होंने तुरन्त ही हामी भर दी. राकेश जब अपनी दुल्हन के साथ झुंझुनूं में वापिस लेकर लौटे तो इस नंबर वन जोड़ी को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. राकेश और उनकी पत्नी उदयपुरवाटी निवासी विनोद पुत्री रेखा असवाल जब हेलिकॉप्टर से उतरे तो उन पर फूलों की बारिश भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details