शूरवीर, सतरंगी राजस्थान का आज 71वां जन्म दिवस, जानिए मरुधरा से जुड़ी खास बातें... - राजस्थान दिवस
राजस्थान आज 71 साल का हो गया है. 30 मार्च की यह तारीख खास है क्योंकि देश की आजादी के बाद यह प्रदेश के वाशिदों के लिए सही माइनों में असल आजादी थी. 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों को मिलाकर राजस्थान संघ बनाया गया था. कुल 22 रियासतों को मिलाकर राजस्थान को बनाया गया है. क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. तो चलिए जानते है प्रदेश से जुड़ी कुछ खास बातें...
Last Updated : Mar 30, 2020, 11:50 PM IST