अलवर में मकर संक्रांति पर ऊंट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन - Behror new
अलवर के बहरोड़ में स्थित दूनवास गांव में मेला कमेटी की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर ऊंट और घोड़ों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, वहीं एक किलो मीटर लंबी रेसकोर्स बना कर दौड़ करवाई गई. इस दौड़ में अलवर जिले सहित मेवात , कोटपूतली , बानसूर , बहरोड़ और भरतपुर से आए ऊंट और घोड़े ने भाग लिया.जिसमें विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए की ईनाम राशी दी गई.