आरएसी जवानों के ठहरने की व्यवस्था देखिए...हर जगह पानी-पानी - भाड़ोती
अवैध बजरी खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के निर्देशों पर भाड़ोती में एक चेकपोस्ट बनाया गया है. जिस पर खनिज विभाग एवं आरएसी के करीब 20 जवान लगाए गए हैं. आरएसी के जवानों को ठहरने की व्यवस्था भाड़ोती जीएसएस के खाली पड़े कमरों में की गई है. जिसमें 5 महिलाओं सहित 15 आरएसी के जवान ठहरे हुए हैं. मगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश आरएसी के जवानों के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर रही हैं. जिन कमरों में आरएसी के जवान ठहरे हुए हैं उन कमरों की छत से बरसात का पानी टपकने लगा है. ऐसे में आरएसी के जवानों को रहने सोने एवं खाने तक की व्यवस्था के लिए जूझना पड़ रहा है. जिस जगह आरएसी के जवानों की ठहरने की व्यवस्था की गई है. वहां पीने के पानी एवं शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. छत से पानी टपकने एवं जवानों को हाथों में छाता लेकर खाना बनाना पड़ रहा है. छत से पानी टपकने से जवानों के बिस्तर और कपड़ों सहित अन्य समान पूरी तरह से भी गया. ऐसे में ड्यूटी के बाद जवानों का आराम करना तो क्या सोना बैठना खाना पीना सब मुश्किल हो रहा है. आरएसी के जवानों ने उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की गुहार लगाई है.