Miss World 2019 में जलवा बिखेर अपने पैतृक गांव आईडाणा पहुंचीं सुमन राव, देखें Exclusive Interview - सुमन राव राजसमंद
राजस्थान मूल की सुमन राव ने हाल ही में लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2019 में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता के बाद वे राजसमंद स्थित अपने पैतृक गांव आईडाणा पहुंचीं, जहां उन्होंने ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभव शेयर किए.