उदयपुरः देखते ही देखते धूं-धूं कर जल उठा टैंकर, चालक ने कूदकर बचाई जान - टैंकर में लगी आग
उदयपुर में शनिवार को एक टैंकर में भीषण आग लग गई. घटना ट्रांसपोर्ट नगर के सामने हुई. इस हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. टैंकर चालक ने किसी तरह टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई. साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.