बीच सड़क पर LIVE चाकूबाजी, लोग बनाते रहे वीडियो - सड़क पर लाइव चाकूबाजी
देश की राजधानी दिल्ली के गाजियाबद एक सनसनीखेज लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को एक युवक सरेआम रोड पर चाकू लेकर दौड़ा रहा है. इसके बाद बदमाश चाकू से लगातार उस शख्स पर वार किए जा रहा है और भीड़ खड़े होकर वीडियो बना रही है.