साइकिल पर दौरा करने निकले इस बड़े अधिकारी को पहचान नहीं पाई लेडी कांस्टेबल, हाथ देकर रोका और पूछा- कहां जा रहे हो
भीलवाड़ा. लॉकडाउन की पालना को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते शहर में साइकिल पर निकले तो एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें हाथ देकर रोक दिया. लेडीज कांस्टेबल ने कलेक्टर को रोक कर पूछताछ की. कांस्टेबल ने कलेक्टर से पूछा कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है, कहां जा रहे हो? मास्क लगा होने के कारण महिला कांस्टेबल इस बात से अंजान थी कि वे उनके जिले के कलेक्टर हैं. सवाल पूछने पर पहले तो कलेक्टर ने लेडी कांस्टेबल को घर से बाहर निकलने का कारण बताया और फिर अपना परिचय दिया. परिचय सुनने के बाद महिला कांस्टेबल थोड़ा सहमी जरूर लेकिन कलेक्टर ने हौसला बढ़ाते हुए कहा- वेल डन. कलेक्टर से डांट के बजाय यहां सिपाही को उसकी मुस्तेदी के लिये सराहना मिली. कलेक्टर ने महिला कांस्टेबल से कहा कि आपको सभी जगह इसी तरह पूछताछ करनी है ताकि भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.
Last Updated : May 19, 2021, 5:13 PM IST