Video: घर बैठे किजिए खाटूश्याम जी की रथयात्रा के दर्शन - सीकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में नगर भ्रमण पर बाबा खाटूश्याम निकले. एकादशी के मौके पर रविवार को सुबह 11:00 बजे से बाबा की रथयात्रा निकाली गई. हर वर्ष एकादशी के दिन बाबा नगर भ्रमण पर निकलते हैं. सजे धजे रथ में बाबा श्याम को शहर की सवारी करवाई गई. अब तक 16 लाख भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं.