राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

जोधपुर में शुरू हुए होर्स शो में घोड़ों का हैरतअंगेज स्टंट... देखिए

By

Published : Feb 2, 2019, 9:53 AM IST

जोधपुर में तीन दिवसीय पांचवा मारवाड़ हॉर्स शो का आगाज हो गया. शो में तीन दिन विभिन्न अश्व प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. इस आयोजन का उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की पहचान व गुणवत्ता को बनाये रखने का प्रयास है. सात श्रेणियों में सांड घोड़ा एवं प्रजनन योग्य घोड़ियों की श्रेणी में प्रथम आने वाले अश्व को 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया जायेगा. द्वितीय व तृतीय आने वाले अश्व को 51 व 21 हजार की नगद राशि प्रदान की जायेगी. इस प्रतियोगिता में घोड़े अपने हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details