महात्मा गांधी के 150वीं जयंती अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन - कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनमें निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. साथ ही क्विज एवं गांधी के प्रिय भजनों को लेकर भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. प्रतियोगिताओं का आयोजन जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए अलग-अलग हुआ. जूनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मान टाउन में तथा सीनियर वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई. निबंध लेखन के तहत 'गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है' विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसके बाद 'गांधी के सपनों का भारत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.