जयपुर के ऐतिहासिक रामगढ़ बांध में 10 साल बाद आया पानी, झूम उठे लोग - heavy rain in rajasthan
लगातार तीन दिन से हो रही बरसात के बाद जयपुर के ऐतिहासिक रामगढ़ बांध में एक दशक से ज्यादा समय बाद पानी की आवक शुरू हुई. जेडीए की ओर से इस बांध के केचमेंट एरिया को बीते कई महीनों से पाटने का काम किया जा रहा था. हालांकि अतिक्रमण की वजह से रोड़ा नदी का पानी रामगढ़ बांध नहीं पहुंच सका.