टोडेश्वर महादेव मंदिर, जहां 12 महीने जलती है अखंड ज्योत, भक्तों का लगता है तांता - टोडेश्वर मंदिर
जयपुर शहर से 35 किलोमीटर दूर जमवारामगढ़ तहसील के टोडा गांव में टोडेश्वर महादेव मंदिर हजारों साल पुराना है. इस मंदिर का इतिहास काफी रोचक रहा है. मंदिर की खासियत है कि यहां पर पूरे 12 महीने अखंड ज्योति जलती है. टोडेश्वर महादेव मंदिर में सावन के महीने में मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है. यहां पर दूर-दूर से भक्त भगवान भोलेनाथ के धोक लगाने के लिए पहुंचते हैं. भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने के लिए अखंड ज्योति भी जलाते हैं. जो पूरे साल भर अखंड रहती है. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर सच्चे मन से आने से भक्तों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है.