बाड़मेर में बदमाशों ने एक मिनट में लूटा SBI, फिल्मी अंदाज में कुछ ऐसे दिया वारदात को अंजाम...देखें VIDEO - SBI looted by three miscreants
राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना इलाके के खंडप गांव में एसबीआई (SBI Branch) की बैंक शाखा में सोमवार को हमेशा की तरह ही कामकाज चल रहा था. लेकिन इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बैंक के अंदर घुसे और उसके बाद जो कुछ हुआ वह हैरान करने वाला रहा. जहां नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.