कोटा : दशहरा मेले के विजयश्री रंगमंच पर हत्था माला प्रतियोगिता, RAC के जवानों ने की जोर आजमाइश - Hatha Mala competition
कोटा के 126 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में विजय श्री रंगमंच पर बड़े कार्यक्रमों के साथ ही कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. जिसके चलते शनिवार को हत्था माला प्रतियोगिता हुई. जिसमें अलग-अलग जगहों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें द्वितीय बटालियन आरएसी के जवानों ने जोर आजमाइश की, लेकिन 90 किलोग्राम के हत्थे को रामडोली ने 25 सेकेंड तक उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.