जोधपुर के गरबा पांडाल में महिलाओं की भीड़, खनकाए डांडिए - जूना खेड़ापति मंदिर की खबर
जोधपुर शारदीय नवरात्र महोत्सव के तहत शहर के प्रसिद्ध जूना खेड़ापति मंदिर प्रांगण में 9 दिन तक गरबा का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रांगण की विशेषता यह है कि गरबा में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही भाग लेती है पुरुषों का यहां गरबा करना मना है.