राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

देसी म्यूजिक पर विदेशियों के ठुमके...देखें Video - avaneesh

By

Published : Mar 2, 2019, 12:57 PM IST

देसी म्यूजिक पर विदेशियों के ठुमके. जी हां देशी म्यूजिक पर बजे राजस्थानी और बॉलीवुड गानों ने दौसा में विदेशी पावणों को खूब लुभाया. विदेशी पर्यटकों ने डीजे की धुन पर महिलाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. दरअसल, सिकंदरा में नेशनल हाईवे पर एक शादी समारोह का जुलूस डीजे के साथ निकल रहा था. उसी दौरान आगरा से जयपुर के लिए जा रही एक विदेशी पावणों की बस उधर से गुजरी तो डीजे की धुन पर महिलाओं को नाचते देख कर विदेशी पावणे खुद को रोक नहीं पाए और महिलाओं के साथ विदेशी सैलानियों ने जमकर डांस किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details