VIDEO: जालोर में जीरे के फसल में लगी भयंकर आग - फसल में आग
जालोर के चितलवाना उपखंड के एक किसान के कटी जीरे की फसल में अचानक आग लग गई. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग जीरे पूरे ढ़ेर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान किसान का भारी नुकसान हो गया. भीमगुड़ा गांव में खेत में एकत्रित कर रखा जीरा जल कर राख हो गया.