Video: पाली में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी भयंकर आग
पाली में तेज हवा के चलने से हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी. साथ ही अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी शुरू कर दिया था.दरअसल, जिले के मारवाड़ जंक्शन के सिरियारी थाना क्षेत्र में तेज हवा के चलने से हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं कुछ ही देर में दमकल गाड़ी भी पहुंच गई और आग को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया गया. करीब चार घण्टे की मशस्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजानी में खेत मे रखा 6 ट्रॉली पशुओं का चारा व अन्य सामान जलकर राख हो गया.