नर भालू को रिझाने के लिए मादा भालू का मनमोहक डांस...देखें ये वीडियो - राजस्थान न्यूज
सिरोही : अक्सर आपने इंसानों को एक दूसरे को रिझाने के लिए तरह-तरह जतन करते देखा होगा पर जानवर भी अपनी भावना प्रकट करने के लिए कई तरह के जतन करते हैं. ऐसा ही एक नजारा माउंट आबू में भालू का देखने को मिला. जहां एक मादा भालू नर भालू को रिझाने के लिए डांस कर रही है और यह कुछ मनमोहक दृश्य कार में सवार एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर दिया. देखिये भालू का मनमोहक डांस...