जयपुर में मातमी पर्व मोहर्रम के दौरान अखाड़ों का आयोजन... - जयपुर अखाड़ों का आयोजन
जयपुर में मातमी पर्व मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर कार्यक्रम की श्रंखला में प्रदेशभर में अखाड़ों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अखाड़ों के मैदान में कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं. अखाड़ों के उस्ताद को माला और साफा पहनाकर सम्मानित जा रहा है. बता दें कि आशूरा के दिन सत्या से ताजियों का जुलूस राजधानी जयपुर में अलग-अलग मार्गों से निकलेगा और देर रात को कर्बला में पहुंच कर यह जुलूस समाप्त होगा.