वफादारी की मिसाल : मालिक की जान बचाने के लिए सांप से भिड़ा कुत्ता, वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news
पालतू कुत्तों की वफादारी के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, ऐसा ही एक किस्सा राजस्थान के बूंदी के जलोदा गांव में सामने आया है. जहां मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ता सांप से भिड़ गया. कुत्ते और सांप के बीच जमकर संघर्ष हुआ. अंत में कुत्ते ने सांप को मार दिया. वहीं कुछ देर बाद कुत्ते की भी मौत हो गई. कुत्ते और सांप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.