पैंथर से भिड़ा कुत्ता, दो मिनट तक चला संघर्ष...देखिए VIDEO - udaipur news
लेक सिटी उदयपुर के एक गांव में सो रहे कुत्ते के ऊपर आघात लगा कर पैंथर ने उस पर हमला कर दिया. काल बनकर आए पैंथर को देख एक बार तो कुत्ता भी अपने कदम पीछे लिया लेकिन कुत्ते ने साहस दिखाया और पैंथर से भिर गया. अचानक हुए इस पूरे घटनाक्रम को देख मकान मालिक भी अचंभित रह गया और उसने पूरी घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया.