'डांडिया नाइट' में जमकर थिरके लोग - jaipur news
जयपुर जिले के चाकसू की शाम डांडिया के उत्साह और मस्ती में डूबी नजर आई. स्थानीय डांडिया नाइट ग्रुप के तत्वाधान में पाटनी रोड स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित डांडिया नाइट में लोग देर रात तक डांडिया के मधुर गीतों पर गरबा करते नजर आए. कार्यक्रम की शुरुआत मां अम्बे की 51 थालों की महाआरती और धमाकेदार डांडिया के गीतों से हुई. कार्यक्रम में एक के बाद एक डांडिया गीत जैसे- डिस्को डांडिया सहित अनेक मधुर गीतों पर युगल वर्ग देर रात तक झूमते रहे.