साफे में नाच रहे मंडावा विधायक को मिला झुंझुनूं से टिकट, देखें Video - झुंझुनूं लोकसभा सीट
राजस्थान की एकमात्र सांसद संतोष अहलावत का टिकट कट गया है. ऐसे में उनकी जगह भाजपा आलाकमान ने मंडावा से विधायक नरेंद कुमार खीचड़ पर अपना भरोसा जता झुंझुनूं लोकसभा से टिकट दिया है. वहीं होली की शाम भाजपा के 184 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने से पहले विधायक खीचड़ का डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो साफा बांधकर हाथों में मंजीरा लेकर डांस करते दिखाई दे रहे है.