भरतपुर में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक तो कोटा में भगवान राम के राजतिलक पर हुई आतिशबाजी - रामलीला
भरतपुर के डीग कस्बे में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पहला 'डीग महोत्सव' का आयोजन किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने लोक वाद्य यंत्रों के माध्यम से राजस्थानी सांस्कृतिक विरासत की झलकियां प्रस्तुत की. वहीं कोटा के इटावा में चल रही आदर्श रामलीला का राम राज्यभिषेक के साथ समापन हो गया. इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई व महाप्रसादी का वितरण किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे थे. साथ ही रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.