COVID से परेशान युवक ने छत से कूदकर दी जान, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - COVID patient suicide jaipur
जयपुर. कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की मौत के साथ अब डिप्रेशन में आने वाले मरीज भी मौत को गले लगा रहे हैं. ताजा मामला जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके से सामने आया है. जवाहर सर्किल थाना इलाके में सिद्धार्थ नगर निवासी गौरव जैन ने कोरोना के डिप्रेशन के चलते सुसाइड कर लिया. परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस के सामने आया, गौरव संभवतः काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. इसी के चलते रविवार रात उसने यह कदम उठाया. इस बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरव ने जब छत से छलांग लगाई तो उसका वीडियो पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है, एक युवक छत से नीचे गिरता है. उसके बाद लोग दौड़कर पहुंचते हैं. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक, मृतक गौरव जैन काफी दिनों से डिप्रेशन में था. कुछ दिन पहले युवक कोविड पॉजिटिव आया था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.