सवारियों के मना करने के बाद भी मोबाइल चलाता रहा ड्राइवर, डिवाइडर से टकराई बस - बारां में बस पलटी
बारां में एक बस ड्राइवर की लापरवाही देखिए की वो बस चलाते हुए भी यूट्यूब पर मूवी देख रहा था. जिसपर सवारियों ने उसे टोका भी था, लेकिन वो एक नहीं माना और बटावदा गांव के पास मोबाइल चलाते वक्त ही चालक ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके कारण बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में 29 यात्री घायल हो गए.