भाजपा का गहलोत सरकार पर 'हल्लाबोल', राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - राजस्थान में भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला
जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को भाजपा विधायक एकत्रित होकर सामूहिक रूप से राजभवन तक पहुंचे. जहां, गवर्नर को प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं की जानकारी देकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में जब से गहलोत सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और उसमें भी दलित समाज के साथ अत्याचार से जुड़ी कई आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले भाजपा विधायकों ने पहले पार्टी मुख्यालय में बैठक की. इस दौरान यह तय किया गया कि आगामी 21 अगस्त तक सभी जिला मुख्यालयों पर प्रमुख भाजपा नेता प्रेस वार्ता कर प्रदेश में बढ़ते अपराधों की जानकारी मीडिया में देंगे. वहीं, 23 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा नेता विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे.