हल्दीघाटी वन क्षेत्र में दो युवा पैंथर्स में वर्चस्व की लड़ाई, देखें VIDEO - नाथद्वारा
राजसमंद के नाथद्वारा हल्दीघाटी वन क्षेत्र वर्चस्व की लड़ाई में दो पैंथर आपस में भिड़ गए. शाहीबाग के पास पहाड़ी पर दो पैंथरों की आपस में जंग हो गई. इस लड़ाई में एक पैंथर गंभीर रूप से घायल हो गया. पैंथर दर्द से कराह रहा था. जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में पड़ा पैंथर लोगों की आहट सुनकर कर भागने का प्रयास करने लगा पर वो बमुश्किल रेंग पा रहा था. सूचना पर वन विभाग का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और बड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को काबू कर वन विभाग की नर्सरी ले जाया गया. उप वन संरक्षक फतहसिंह राठौड़ ने बताया कि खमनोर के शाहीबाग जंगल में दो पैंथर आपस में झगड़ गए. जिसकी वजह उसके आतंरिक गंभीर चोट लगी. इस वजह से वह उठ नहीं पा रहा है, संभवत: उसके रीढ़ की हड्डी या पैरों में गंभीर चोट लगी है. मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका चेकअप करवाने के बाद उसे उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा.