आर्मी के जवानों ने पलक झपकते ही कर दिया पुल तैयार...देखें VIDEO
भूकंप उसके बाद बैराज के टूट जाने जैसी प्राकृतिक आपदा, जानमाल के नुकसान से बचने के लिए आज आर्मी की ओर से समन्वय आपदा नियंत्रण अभ्यास कोटा में किया गया. इस मॉक ड्रील का नाम एक्सरसाइज राहत 2019 रखा गया. ड्रील में आर्मी के जवानों में कम समय में कैसे तत्काल राहत पहुंचाई जाए उसके लिए प्रैक्टिस की. कोटा में मॉक ड्रील के दौरान आर्मी के जवानों ने कुछ ही मिनटों ने में टूटे हुए पुल को तैयार कर दिया. साथ ही जवानों ने बाढ़ के बाद छतों पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर के जारिए रेप लिंग कर तत्काल फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगह पर उतारा.