उदयपुर में Python ने निगला सियार को, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - python
उदयपुर के कुराबड़ क्षेत्र में एक अजगर ने सियार को निगल लिया. ग्रामीणों को जब 15 फीट का अजगर दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का काफी जतन किया. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम और उदयपुर से आई रेस्कयू टीम को सूचना दी. काफी जतन के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
Last Updated : Jul 31, 2021, 10:05 PM IST