उदयपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया नववर्ष.... देखिए वीडियो - etv bharat rajasthan news
उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर चैत्र नवरात्र के पहले दिन भारतीय (chaitra navratra day 1 in udaipur) नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. शहर की सड़कों पर हजारों लोग नव वर्ष के लिए निकाली गई शोभायात्रा में शरीक हुए. टाउन हॉल प्रांगण से हजारों महिलाएं सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा की अगुवाई करती दिखीं. शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां भी निकाली गईं. साथ ही भगवा झंडे लिए हजारों की तादाद में लोग पैदल चलकर टाउन हॉल से सूरजपोल, बापू बाजार, दिल्ली गेट, अश्विनी बाजार, हाथी पोल और चेतक होकर गांधी ग्राउंड पहुंचे. डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते भी दिखाई दिए. गांधी ग्राउंड पहुंचते ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST