इस बॉलीवुड सिंगर ने की लोगों से घर में रहने की अपील... - jaipur news
बॉलीवुड सिंगर और जयपुर के निवासी मोहम्मद वकील ने लोगों से अपील की है, कि सब अपने घरों में रहे और लॉगडॉन का पालन करें तभी सरकार के मजबूत हाथ होंगे. सारेगामापा के मेगा फाइनल के विनर और बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर मोहम्मद वकील ने कोरोना संकट के चलते किए गए लॉकडाउन की पालना करने की अपील जनता से की है. मोहम्मद वकील ने लोगों से अपील की है, कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. घरों से बाहर निकलते ही कोरोनावायरस की चपेट में आ सकते है.