दिनदहाड़े चोरी की फिराक में था नशेड़ी चोर, लोगों ने कर दी जमकर पिटाई - लॉकडाउन
श्रीगंगानगर में लॉकडाउन में जब लोग अपने घरों में रह रहे हैं तो वहीं बंद पड़े बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. पुलिस का पहरा चारों तरफ नजर आ रहा है लेकिन इस बीच चोर भी दुकानों में हाथ साफ करने में लगे हैं. ऐसे में शहर के गौशाला रोड पर दिनदहाड़े एक नशेड़ी चोर छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने चोर को देखा. यह नशेड़ी चोर नीचे उतर कर भागने लगा, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण यह चोर भाग नहीं पाया और लोगों ने पिटाई कर दी.