सिरोही: बारिश के बाद तेज गर्मी और उमस से मिली राहत
सिरोही जिले में मंगलवार दोपहर से आबूरोड और माउंट आबू सहित अन्य हिस्सों में बारिश जारी है. बारिश के बाद सड़कें तरबतर हो गई है, तो वहीं झरना में भी अच्छी पानी की आवक हुई है. तेज बारिश के चलते किसान के चेहरे खिले गए. वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी मौसम सुहाना हो गया है. जानकारी के अनुसार सिरोही जिले में इस बार औसत से भी कम बारिश हुई है जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई है. बारिश के बाद प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए हैं. वहीं जमीन पर उतरे बादल के बीच पर्यटक अपने आप को आनंदित महसूस कर रहे हैं. पर्यटक इस मौसम का जमकर मजा उठा रहे हैं.