चिड़ावा : भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ रामलीला का हुआ समापन - jhunjhunu local news
झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में श्री रामलीला परिषद की ओर से चल रही रामलीला का समापन हो गया. इसका समापन भगवान श्रीराम के राज तिलक के साथ हुआ. इस दौरान रामलीला के कलाकारों का भी सम्मान किया गया. इसमें मुख्य अतिथि रामौतार दाधिच ने सपत्नी भगवान श्रीराम की आरती की. इससे पहले अतिथियों का शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही रामलीला के कलाकारों और रामलीला के सफल आयोजन में सहयोग करने वालों को सम्मान भी किया गया.