अजमेर में तेज बारिश के चलते मकान ढहा - केकड़ी क्षेत्र
अजमेर के केकड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. ऐसे में अब धीरे-धीरे कच्चे मकानों के ढहने का सिलसिला शुरु हो गया है. मंगलवार रात तेज बारिश के चलते निमोद गांव निवासी सुपियार कंवर का मकान भर-भराकर गिर गया. मकान में रखे हुए कई समान दब गए. वहीं एक गाय और भैंस को मामूली सी चोट भी लगी है. ग्रामीणों ने मदद कर पीड़ित परिवार के सामानों को मलबे से बाहर निकाला. परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.